विशाल गणगौरी माता का मेला 31 मार्च से 2अप्रैल तक लक्ष्मणगढ़ में होगा आयोजित

लक्ष्मणगढ़( अलवर/ कमलेश जैन) श्री आदर्श कला मंडल लक्ष्मणगढ़ एवं श्री सार्वजनिक पुस्तकालय के तत्वाधान में नगर पालिका लक्ष्मणगढ़ के सौजन्य से तीन दिवसीय गणगौरी माता का मेला हर वर्ष की भांति 31 मार्च से 2 अप्रैल तक विशाल गणगौरी माता के मेले का आयोजन किया जा रहा है।
सार्वजनिक पुस्तकालय के अध्यक्ष रवि शर्मा ने बताया कि मेले की प्रमुख झलकियां गणगौर माता की सवारी, घोड़ी नृत्य ,कला पट्टे बाजी (पांडे अखाड़ा भुसावर) एवं आकर्षक झांकियां 31 मार्च सोमवार को रात्रि कार्यक्रम लता रानी पार्टी द्वारा आयोजन पुरानी सब्जी मंडी रामलीला मंच पर किया जाएगा। 1 अप्रैल मंगलवार रात्रि नौटंकी राजा हरिश्चंद्र, एवं 2 अप्रैल रात्रि को अमर सिंह राठौड़, नाटक का मंचन किया जाएगा।






