सुख-समृद्धि और अमन चैन की दुआ मांगने को खुदा की इबादत में हजारों सर झुके

Mar 31, 2025 - 16:49
 0
सुख-समृद्धि और अमन चैन की दुआ मांगने को खुदा की इबादत में हजारों सर झुके

रामगढ़ (अलवर/ राधे श्याम गेरा) संयम, आत्मशुद्धि और खुदा की इबादत का पाक रमजान महीने की समाप्त होने के बाद शव्वाल की पहली तारीख को मनाए जाने वाली ईदुल फितर (ईद) पर्व रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा धूमधाम से मनाया गया।इस दिन एक दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद दी गई। प्रातः आठ बजे से ही मुस्लिम समाज के युवा,वृद्ध और बच्चे नये नये वस्त्र धारण कर मोटरसाइकिल,कार,ट्रक,बोलेरो आदि चौपहिया वाहनों से अपने आसपास की ईदगाहों पर पंहुचने लगे और पंक्तिवार चटाई बिछा अपने लिए स्थान बनाने लगे।इस दौरान ईदगाहों के मौलानाओं द्वारा रमजान महिने और ईद की नमाज अदा कर घर परिवार में सुख समृद्धि और क्षेत्र में खुदा से अमन-चैन की दुआ मांगने के फल के बारे में अपनी आय का दसवां हिस्सा जरूरतमंद लोगों और मस्जिदों में दान देने के फल के बारे में बताया गया। करीब नौ बजे मौलानाओं द्वारा ईद की नमाज अदा कराई गई। जिसमें कस्बा अलावडा़ की ईदगाह पर अलावडा, चौमा, माणकी, मांदला, ललावंडी हसनपुर आदि गांवों से आए लोगों को ईदगाह के मौलाना अहमद खान द्वारा ईद की नमाज अदा करा खुदा से अमन चैन और सुख समृद्धि की दुआ मांगी गई। जिसमें खुदा की इबादत में हजारों सर एक साथ झुके। 
इस दौरान सरपंच जुम्मा खान,वार्ड पंच आसम खां व फकरू खान, फजरू खान, रहीम खां, कमरु खां, महबूब खां, आस मौहम्मद, जोरे खान सहित करीब ढाई हजार लोगों ने एक साथ नमाज अदा की। ईदगाहों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाप्ता तैनात रहा। कस्बा अलावडा़ की ईदगाह पर एएसआई समुंदर सिंह चौकी इंचार्ज राजेश सारण व  कांस्टेबल रोहित,मूल्याराम सहित अन्य पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................