रामगढ़ में बनेगा मल्टी स्टोरी उप जिला स्वास्थ्य केंद्र,जमीन के लिए विधायक ने किया निरीक्षण
विधायक सुखवंत सिंह ने कहा इसी जगह शहर के अंदर ही रहेगा उप जिला अस्पताल:-

रामगढ़ (अलवर/ राधेश्याम गेरा) राजस्थान सरकार की तरफ से हाल ही में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ को क्रमोन्नत कर उप जिला अस्पताल की सौगात मिली है। जिसके चलते रविवार देर शाम रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह ने कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। फिलहाल में सीएचसी में व्याप्त अनियमिताओं और स्टाफ की पूर्ति तथा नए भवन का इसी जगह निर्माण करवाना प्राथमिकता रही। अस्पताल के साथ राजकीय महाविद्यालय भवन का भी विधायक द्वारा निरीक्षण किया गया। मौसमी बीमारियों के चलते करीब 700 से अधिक की ओपीडी का आंकड़ा छू लेने वाले इस अस्पताल में कुछ महीने पूर्व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा सोनोग्राफी सेंटर का उद्घाटन भी किया गया था, जिससे मरीजों को काफी लाभ मिलने लगा है। विधायक ने निरीक्षण के दौरान जच्चा बच्चा वार्ड,दवा वितरण केंद्र, इमरजेंसी वार्ड ,सोनोग्राफी सेंटर,टेस्ट लैब आदि का भी निरीक्षण किया । उप जिला स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा के पश्चात अस्पताल के लिए जगह ,बेड ,क्षमता आदि सभी चीजों का जायजा लिया गया । कस्बे के लोगों और अस्पताल स्टाफ आदि द्वारा विधायक को सीएचसी की अनेकों चीजों से भी अवगत कराया गया। विधायक सुखवंत सिंह ने बताया कि इस पुराने अस्पताल के भवन को डिस्मेंटल कर उप जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग इसी जगह बनाई जाएगी। अस्पताल को शहर से बाहर नहीं जाने देंगे कस्बे वासी इस बारे में चिंता न करें ।डिस्मेंटल होने के बाद और निर्माण होकर तैयार होने के बीच के समय में अस्पताल की सुविधा राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ के भवन में चलाई जाएगी। इन दोनों सरकारी भावनाओं के बीच ज्यादा दूरी भी नहीं है जिसके चलते मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी। विधायक का कहना है कि इसके अलावा अन्य नूजल सम्पत्ति पुरानी अनुपयोगी बिल्डिंग भी देखी गई है जो की पूर्णतया क्षतिग्रस्त एवं कंडम घोषित हो चुकी हैं। उन्हें डिस्मेंटल करवा कर जगह का सदुपयोग किया जाएगा।
इस विषय में विधायक सुखवंत सिंह का कहना है कि - मल्टी स्टोरेज उप जिला अस्पताल निर्माण का टेंडर जारी किया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात शीघ्र अति शीघ्र निर्माण कार्य भी होगा। इसके लिए कस्बे के प्रबुद्ध लोगों की एक कमेटी बनाई जाएगी। लोगों की मांग के अनुसार अस्पताल को शहर से बाहर नहीं भेजा जाएगा इसी जगह नवनिर्माण होगा।






