निजी विद्यालय संघ की बैठक संपन्न

खैरथल (हीरालाल भूरानी)
खैरथल निजी विद्यालय संघ की बैठक एक्सेस स्कूल के प्रांगण में संपन्न हुई ।निजी विद्यालय संघ की मीटिंग में ग्रीष्म अवकाश को लेकर यह फैसला लिया गया कि सरकारी छुट्टियों की और सरकार के आदेशों की पूर्णतया पालना की जाएगी। बिना टीसी किसी भी बच्चे का एडमिशन नहीं लिया जाएगा। गर्मी को देखते हुए निजी विद्यालय संघ बहुत जल्द पक्षियों के पानी पीने के लिए1000 परिंदे लगाएगा ।निजी विद्यालय संघ अध्यक्ष सुनील यादव ने सभी साथियों से एकजुट रहने में संगठन को शक्ति देने की अपील की ।संगठन की ओर से सभी विद्यालयों को निर्देश दिए गए कि आर टी ई के नियमों की पूर्णता पालन की जाए और एडमिशन लेते टाइम टीसी,आधार कार्ड ,बच्चों के सारे डॉक्यूमेंट सही तरीके से जांच लिए जाएं ।यह जानकारी मीडिया प्रभारी पंकज खुराना ने दी । मीटिंग में अध्यक्ष सुनील यादव, मीडिया प्रभारी पंकज खुराना ,संरक्षक बस्तीराम, मुकेश शर्मा, कपिल शर्मा, मनोज कुकरेजा, ताराचंद, विशाल गुप्ता ,राजपाल यादव, राजेंद्र आनंद, दीनदयाल गुप्ता, बबलू सैनी ,मितेश अभिषेक गोयल नरेंद्र, पियूष, नवीन, पुष्कर आदि मीटिंग में उपस्थित रहे।






