खैरथल - तिजारा जिला सैनी महासभा की आम सदन की बैठक 4 मई को

खैरथल (हीरालाल भूरानी)
जिला सैनी महासभा खैरथल-तिजारा की आम सदन की बैठक 4 मई 2025 रविवार को प्रातः 9:30 बजे जय अंबे टेंट हाउस , गीता कॉलोनी खैरथल में आयोजित की जाएगी। जिला सैनी महासभा के मीडिया प्रभारी प्रेम सैनी एवं संयोजक इंजीनियर तेजपाल सैनी ने बताया महासभा अध्यक्ष तेजाराम सैनी के आदेशानुसार आम सदन बैठक 4 मई 2025 रविवार को आयोजित की जाएगी जिसमें खैरथल-तिजारा जिला के विभिन्न क्षेत्रों से समाज बंधु भाग लेंगे।
बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी तथा विचार में चल रहे हैं प्रस्तावों को पास कर अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति के लिए महासभा के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है जिन्हें अपने-अपने क्षेत्र से समाज बंधुओ को साथ लेकर बैठक में उपस्थित होना आवश्यक होगा।






