अलवर सांसद खेल उत्सव भिवाड़ी क्रिकेट अकादमी फाइनल का आयोजन
भिवाड़ी (मुकेश कुमार)
अलवर सांसद खेल उत्सव भिवाड़ी क्रिकेट अकादमी फाइनल जिसकी शुरुआत पूर्व सभापति संदीप दायमा टॉस करवा कर शुरुआत की। जिनके साथ उपस्थित प्रदीप दायमा भीम विधूड़ी, मंडल अध्यक्ष पवन चौहान, मंडल महामंत्री कंचन तिवारी और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पहले आज के दिन का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसका टॉस पार्षद भीम बिधूड़ी द्वारा किया गया। आसिफ खान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 63 रन बनाएं जावेद की टीम ने 7 ओवर में इस लक्ष्य को अच्छे से चेस किया। फाइनल मैच करौली और मूंडाना टीम के बीच खेला गया। फाइनल मैच में काफी रस्साकसी देखने मिला अभिषेक की टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया पहली तीन ओवर में अभिषेक की टीम के 6 विकेट गिर गए थे अभिषेक के टीम के खिलाड़ी खिलाड़ी साहिल ने आकर 32 रन की अच्छे से पारी खेली और सामने वाली टीम को 68 का लक्ष्य दिया। जावेद खान की टीम ने इस लक्ष्य को सात ओवर में ही पूरा कर कर अपनी टीम को आसानी से जीत दिलाई।जिसमें मूंडाना की टीम विजेता रही। मैच के दौरान काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे और मैच देखने के लिए तिजारा पंचायत समिति के प्रधान जयप्रकाश यादव, तिजारा मंडल अध्यक्ष बने सिंह बिधूड़ी, भाजपा जिला मॉनिटरिंग इंचार्ज अनूप यादव, किसान मोर्चा के अध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष दिनेश यादव, टपूकड़ा मंडल अध्यक्ष ओमवीर चौहान एवं सभी भाजपा के पदाधिकारीयो ने विजेता टीम से हाथ मिलाकर उनको शुभकामनाएं दी। पहला मैच सेमीफाइनल आसिफ खान जोड़ियां मेव और जावेद खान मूंडाना के बीच मैच हुआ था।