जिला खैरथल-तिजारा में अवैध चिकित्सा गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु विशेष कार्यदल गठित

खैरथल (हीरालाल भूरानी)
जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने जिले में अनाधिकृत रूप से संचालित चिकित्सा गतिविधियों पर नियंत्रण रखने एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु एक विशेष कार्यदल का गठन किया गया है।
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार गठित इस दल में संबंधित उपखण्ड के उपखण्ड अधिकारी अथवा तहसीलदार, उपअधिक्षक पुलिस अथवा वृत्ताधिकारी, संबंधित खण्ड के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, संबंधित चिकित्सा संस्थान, जिला आयुर्वेद अधिकारी, संबंधित क्षेत्र के औषधि नियंत्रण अधिकारी शामिल रहेंगे।
उन्होंने बताया कि यह कार्यदल अवैध रूप से चल रहे चिकित्सा कार्यों की निगरानी करेगा और आवश्यकतानुसार कठोर कार्रवाई भी सुनिश्चित करेगा। इस टीम का उद्देश्य जनस्वास्थ्य की रक्षा करना और अप्रमाणित चिकित्सकीय गतिविधियों पर रोक लगाना है।






