नौगांवा में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन:29 जोड़े बंधें परिणय सूत्र बंधन में,विधायक सुखवंत सिंह थे मुख्यअतिथि

नौगांवा,अलवर (छगन चेतिवाल)
अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर सैनी समाज सामूहिक विवाह सम्मलेन एवं समाज उत्थान समिति नौगावा के तत्वाधान में आयोजित 10वें सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मलेन मे 29 जोड़ें का विवाह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राम रतन ग्रुप दिल्ली के चेयरमैन विजय चौधरी, फरीदाबाद से समाजसेवी मनोज भड़ाना, चरणदास त्यागी महाराज और उद्योगपति राजीव अनेजा विशेष अतिथि थे। मेरठ से सिंगर सोनू सैनी, पाल 12 गांव घाटी अध्यक्ष बिहारी लाल सैनी और शकरपूरी सरपंच रामकिशोर सैनी भी मौजूद रहे।
सभी अतिथियों को माला व साफा पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस सर्वजातीय विवाह सम्मेलन में 29 दूल्हों की सामूहिक बारात डीजे एवं बैंड बाजों के दिल्ली रोड स्थित सैनी समाज मंदिर से रवाना हुई। बारात नौगांवा के मुख्य मार्गो से होती हुई विवाह स्थल पहुंची जहाँ 29 जोड़ो का पंडितो द्वारा रीति रिवाज से फेरे करा कर वैवाहिक बंधन मे बाधा गया। सभी के सहयोग से विवाह सम्मलेन समिति द्वारा नव विवाहित जोड़ो को आवश्यक घरेलू सामान भी भेंट किए गए प्रजापति समाज एवं अन्य समाजसेवियों के द्वारा बारात के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।वैवाहिक सम्मलेन मे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
रामगढ विधायक सुखवंत सिंह ने बताया की सैनी समाज के द्वारा आयोजित सर्वजातीय सामूहिक वैवाहिक सम्मलेन मे 29 जोड़ो नें अपने नए वैवाहिक जीवन की शुरुआत की है। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ो को बेहतरीन वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। और साथ ही 29 जोड़ो के विवाह के शुभ अवसर पर कृषि अनुसंधान केंद्र नौगावां मे 29 पेड़ो को लगाया।
मंच संचालन डालचंद सैनी एवं सुरेंद्र सैनी के द्वारा किया गया। इस दौरान रामगढ़ उप प्रधान अतर सैनी, नौगांव नगर पालिका अध्यक्ष राजीव सैनी ,भाजपा मंडल अध्यक्ष भीम सिंह चेतीवाल,सुनील गडाई, चरण जीत सिंह, रमेश सैनी, प्रवेश गुर्जर, लालाराम सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।






