ग्राम पंचायत के नाम से फर्जी पट्टा बना लगाई लोन की फाइल, सत्यापन में खुलासा
जैतारण,पाली
खराड़ी ग्राम पंचायत में फर्जी पट्टे के दस्तावेज बनाकर बैंक व निजी फाइनेंस कम्पनियों से लोन लेने के लिए आवेदन दिया। फाइनेंस कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा पट्टे का सत्यापन करने ग्राम पंचायत पहुंचने पर पंचायत कार्यालय की नकली सील, साइन करके फर्जी पट्टा बनाने का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ।
- पंचायत आने से पता चला नकली सील और हस्ताक्षर कर रखे थे
पंचायत में संतोष पत्नी महेन्द्र कुमार कुमावत के नाम से कृषि भूमि का आवासीय भूमि का फर्जी पट्टा बना लिया गया। पट्टे पर 21 अप्रैल, 2022 को जारी करने की दिनांक लिखी है। जबकि पंचायत में इस तारीख को ना तो कोरम की बैठक हुई और ना ही पंचायत समिति ने उक्त नंबर की बुक जारी की है। इस पट्टा बुक को फर्जी तरीके से छपवा लिया।
पट्टे पर ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच के हस्ताक्षर व सील भी पूरी तरह नकली है। फर्जी पट्टे को फर्जी तरीके से पंजीयन चालान बनाकर उप पंजीयन कार्यालय की फर्जी सील व साइन कर पट्टे को पंजीयन तक किया हुआ है। पंजीयन कार्यालय में भी पंजीयन चालान की तारीख व नम्बर देखने पर उस जगह कोई अन्य दस्तावेज ही मिले।
रविन्द्रसिंह चौहान, तहसीलदार, जैतारण - खराड़ी ग्राम पंचायत के नाम से जारी फर्जी पट्टे में जो पंजीयन किया, वो फर्जी है। इस पर जो सील साइन व चालान सब फर्जी किए गए हैं। इसको लेकर जैतारण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।