स्वच्छता पखवाड़े के तहत नगर पालिका द्वारा साफ सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर जारी
तखतगढ़ (बरकत खान) स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्व होने के उपलक्ष्य में दिनांक 14 सितंबर 2024 से दिनांक 01 अक्टूबर 2024 तक स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता की थीम पर प्रदेश एवं देश भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इसके तहत् पालिका ईओ नीलकमल सिंह राणावत के सानिध्य में स्वच्छता ही सेवा 15 दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत आज नगर पालिका शहर में स्थित सभी पब्लिक टॉयलेट एवम् कम्युनिटी टॉयलेट की साफ सफाई की गई जिसमें पालिका के कनिष्ठ अभियंता एस बी एम प्रभारी आकाश कुमार एस बी एम इन्जीनियर चन्दपाल सिंह, सफाई निरीक्षक मुकेश माली एवं पालिका सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे