धीरज बाबा मेले में दूसरे दिन कुश्ती दंगल का आयोजन

Apr 30, 2024 - 07:14
Apr 30, 2024 - 13:17
 0
धीरज बाबा मेले में दूसरे दिन कुश्ती दंगल का आयोजन

पथैना के कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाए दावपेच - घोडी दौड में बहादुर लक्ष्मणगढ व ऊंट दौड में जोबेर महु चौपडा अव्वल

वैर भरतपुर....,श्री धीरज बाबा मेला कमेटी,ग्राम पंचायत एवं गांव की समस्त सरदारी की ओर से गांव पथैना चल रे श्री धीरज बाबा मेले के दूसरे दिन सोमवार को सार्दुल स्टेडियम पर राष्ट्रीय स्तर का जुनियर व सीनियर वर्ग का कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ,जिसमें स्थानीय एवं देश के विभिन्न राज्य से आए पहलवानों ने कुश्तियां लड कर दावपेच दिखाए,जिन्हे देख दर्शकों का मन गदगद हो गया। दंगल में राजस्थान,दिल्ली,हरियाणा,पंजाब, मध्यप्रदेश,गुजराज आदि प्रान्तों के पहलवानों ने कुश्तियां लडी। जिसमें भरतपुर, मथुरा,होडल,पलवल,दिल्ली आदि स्थान के पहलवानों का दबदवा रहा। राजस्थान केसरी खिताब विजेता रहे हाथी पहलवान जघीना,सेवानिवृत पीटीआई महेन्द्र सिंह आदि दंगल के रैफरी रहे। जिन्होने सीनियर वर्ग की कुश्तियां कराई। वही मेला कमेटी के द्वारा कराई गई अनेक प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं के परिणाम भी घोषित किए गए। विजेता व उप विजेताओं को मेला कमेटी के द्वारा पुरूस्कार दिया गया। दंगल में केबिनेट मंत्री डाॅ.किरोडी लाल मीणा,राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चैधरी आदि अतिथि रहे। जिनका पूर्व जिला प्रमुख द्वारिकाप्रसाद गोयल,पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश मीणा बौराज,उद्योगपति शक्ति सिंह,भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह पथैना,ठाकुर रमेश बाबा,रिटायर्ड सूबेदार मेजर हरभजन लाल धोबी,मेला कमेटी अध्यक्ष रविन्द्र सिंह कटैला,ठाकुर अतर सिंह सिपाही,ठाकुर तेज सिंह,राजूराजा,मास्टर गजेन्द्र सिंह, जसवन्त सिंह, विशाल सिंह,नेकराम सैनी,अशोक सिंह,राॅकी सिंह आदि शामिल हुए।

- प्रतियोगिता के ये रहे विजेता

मेला कमेटी के द्वारा मेले के तहत घोडा-घोडी,ऊंट-ऊंटनी दौड,पुरूष वर्ग की कई प्रकार की दौड,कबड्डी आदि प्रतियोगिताए कराई गई। सरपंच प्रतिनिधी बृजेश कुमार व कमेटी सदस्य मोरध्वज सिंह व जिसने परिणाम के तहत घोडी दौड में लक्ष्मणगढ निवासी बहादुर सिंह ने प्रथम एवं बेरका निवासी रोहताश ने द्वितीय,ऊंट दौड में महु चोपडा निवासी जोबेर प्रथम एवं कांकडा बहरोड निवासी राजेन्द्र सिंह द्वितीय,पुरूष वर्ग की दौड 1500 मीटर में डावली जीतू सिंह प्रथम एवं पथैना निवासी रोहित द्वितीय,800 मीटर में डावली निवासी आकाश प्रथम एवं पथैना निवासी रोहित कुमार द्वितीय,400 मीटर में पथैना निवासी कृष सिंह प्रथम एवं पथैना निवासी अमित कुमार द्वितीय रहे। घोडी व ऊंट दौड के विजेता को 15 हजार रूपए व शील्ड एवं उप विजेता को 11 हजार रूपए व शील्ड,1500 मीटर दौड विजेता को 4100 रूपए व शील्ड एवं उप विजेता को 3100 रूपए व शील्ड पुरूस्कार में दिया गया। 

- जलेबी की रही रिकार्ड बिक्री 

मेले में जलेबी बिक्री से पीछले दस साल का रिकार्ड टूट गया,साल 2014 में 250 मन चीनी से बनी जलेबी मेलार्थियों ने खरीद कर खाई,जिसके बाद 2014 से 2023 तक 180 से 210 मन चीनी से बनी ही जलेबी बिकी। 2014 में 235 मन चीनी से बनी जलेबी बिकी। अब की बार मेलार्थियों ने जमकर जलेबी खरीद कर खाई और घरों को तुला कर ले गए। पडौसी कस्वा खेरलीगंज से आए हलवाई रतन सिंह व मोहनलाल ने बताया कि पथैना के मेले में 25 साल से जलेबी की दुकान लगाते आ रहे है। मेले में जलेबी और दाल से बनी पकौडी की बिक्री अधिक होती है और मेले में आने वाले सभी लोग इन्हे पसन्द से खाते है। 2024 में जलेबी की ब्रिकी अधिक रही और साल 2014 का रिकार्ड तोड दिया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow