दिव्यांगजन चिन्हीकरण शिविरों का आयोजन 13 से 19 नवम्बर तक
भरतपुर, 08 नवम्बर। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव के निर्देशानुसार विशेष योग्यजन को संबल प्रदान करने की दृष्टि से 13 नवम्बर से 19 नवम्बर 2024 तक निःशुल्क सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु चिन्हीकरण शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा में विशेष योग्यजन को संबल प्रदान करने की दृष्टि से दिव्यांगजन को 20 हजार रूपये तक के आर्टिफिसियल लिम्बस उपकरण उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 15 दिसम्बर 2024 को समस्त जिला मुख्यालयों पर 10 हजार विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग/उपकरण वितरित किये जायेंगे। बजट घोषणा के क्रियान्वयन हेतु संयुक्त सहायता अनुदान योजनान्तर्गत कृत्रिम अंग/उपकरण वितरण किये जाने हेतु दिव्यांगजनों से आवेदन लेने के लिए जिले में दिव्यांगजन चिन्हीकरण/परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
यहां लगेंगे शिविर -
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि 13 नवम्बर को वैर पंचायत समिति परिसर एवं भुसावर पंचायत समिति परिसर में, 14 नवम्बर को बयाना पंचायत समिति परिसर एवं उच्चैन पंचायत समिति परिसर में, 18 नवम्बर को नदबई पंचायत समिति परिसर एवं रूपवास पंचायत समिति परिसर में तथा 19 नवम्बर को सेवर पंचायत समिति परिसर में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविरों में निदेशालय विशेष योग्यजन द्वारा संचालित योजनाओं यथा सुखद दाम्पत्य जीवन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार ऋण योजना, विशेष योग्यजन छात्रवृति योजना, विशेष योग्यजन पेंशन योजना, यूडीआईडी (चिन्हीकरण) योजना के आवेदन भी किये जा सकेंगें।