राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक महोत्सव की तैयारीयों को लेकर बैठक 16 को होगी आयोजित
राजगढ़ 14 जनवरी 2025 अयोध्या राम जन्मभूमि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक महोत्सव की तैयारी को लेकर एक आवश्यक बैठक ठिकाना गंगा बाग में गुरुवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों की बैठक होगी जिसमें प्रभु राम की शोभायात्रा 22 जनवरी को भव्य एवं विशाल यात्रा को सफल बनाने, पर विचार विमर्श होगा, जो गणेश पोल राजगढ़ से प्रारंभ होकर चौपड़ बाजार, गोल मार्केट, तहसील परिसर, मेला का चौराहे होते हुए महंत जी की हवेली ठिकाना गंगा बाग पहुंचेगी। जिसमें कस्बे के सभी संगठनों सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, गौशाला एवं महिला संगठन के कार्यकर्ता पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। बैठक में माता बहनों एवं गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक महंत प्रकाश दास महाराज के उत्तराधिकारी उमाशंकर दास उर्फ गुड्डू महाराज ने दी।
- अनिल गुप्ता