शराब ठेके का विरोध: आक्रोशित ग्रामीणों ने आबकारी विभाग के दफ्तर पर किया धरना प्रदर्शन

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिले में बयाना क्षेत्र के नगला नावरिया गांव में शराब दुकान खोलने के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा आबकारी विभाग के दफ्तर पर धरना प्रदर्शन करने का मामला सामने आया है। उक्त मामले के विरोध में दर्जनों महिला पुरुष बयाना कस्बे के बजरिया क्षेत्र स्थित आबकारी कार्यालय पहुंचे लेकिन सुबह 11:30 बजे तक वहां कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौजूद नहीं था।
आक्रोशित ग्रामीणों के अनुसार आबकारी विभाग ने शराब दुकान का आवंटन खोहरा पिदावली क्षेत्र के लिए किया था मगर ठेकेदार इसे करीब 10 किलोमीटर दूर नगला नावरिया गांव में खोलने की कोशिश कर रहा है। गांव में इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है तथा इससे असामाजिक तत्वों और शराबियों का जमावड़ा लगेगा, जिससे महिलाओं, बेटियों और छोटे बच्चों के लिए दिक्कत पैदा होगी।
आक्रोशित महिलाओं द्वारा चेतावनी दी गई है कि अगर गांव में शराब दुकान खुली तो वे उग्र आंदोलन करेंगी। ग्रामीणों का कहना है कि दुकान उसी स्थान पर खोली जाए, जिसके लिए आवंटन हुआ है।






