संत निरंकारी मिशन द्वारा पांचवी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से, प्रतियोगिता में कुल 8 टीम भाग लेगी

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) संत निरंकारी मंडल अलवर के तत्वाधान में जोन स्तरीय पांचवी क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन संतनिरंकारी अलवर ब्रांच के जिला संयोजक सोमनाथ निरंकारी की देखरेख में 1 में 2025 से प्रारंभ हो। रहा है
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद से यह पांचवी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आरआर कॉलेज के मैदान पर आयोजित होगा जिसमें पूरी जोन से आठ टीम हिस्सा ले रही है जिसमें प्रमुख भरतपुर नौगांव लक्ष्मणगढ़ गोविंदगढ़ भिवाड़ी पावटा राजगढ़ एवं अलवर शामिल है ।
प्रथम दिवस प्रतियोगिता में प्रातः 7:00 बजे से 11:00 बजे तक नौगांव वर्सेस पावटा एवं गोविंदगढ़ वर्सेस लक्ष्मणगढ़ तथा इसी प्रकार दोपहर 3:00 बजे से 7:00 बजे तक भिवाड़ी वर्सेस पावटा तथा अलवर वर्सेस गोविंदगढ़ के बीच मुकाबले हुए।
यह क्रिकेट प्रतियोगिताएं 1 मई2025 से 4 मई 2025 तक चलेगी।
जिला संयोजक सोमनाथ निरंकारी ने जानकारी देते हुए बताया की सभी टीमों के लिए आरआर कॉलेज के मैदान पर संचालक शिलिराम जी की देखरेख में सभी के लिए जलपान की भी समुचित व्यवस्था सेवादल भाई बहनों द्वारा की गई है।






