गौतस्करी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों ने की पंचायत, मामला कराया दर्ज

कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) कामां थाना क्षेत्र के गांव बौलखेड़ा में गौतस्करों और समुदाय विशेष के लोगों द्वारा मिलकर की जा रही गौ तस्करी के विरोध में आज गांव बौलखेड़ा में ग्रामीणो ने बजरंग दल के प्रांत गौ रक्षा प्रमुख रामेश्वर कलावटा की मौजूदगी में पंचायत आयोजित कर गौ तस्करी की बढ़ती हुई घटना की निंदा की और कामां थाने पहुंचकर गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कराया|
बजरंग दल के प्रांत गौ रक्षा प्रमुख रामेश्वर गुर्जर कलावटा ने बताया कि गांव बौलखेड़ा के कुछ लोगों द्वारा गांव के समीप ही जंगलों में रहने वाले समुदाय विशेष के लोगों के साथ मिलकर गौ तस्करी की जा रही है
गांव बौलखेड़ा निवासी रामजीत व उनके पुत्र ग्रामीणों की गायों को चुराकर महमूद पुत्र सौदान, इसराइल पुत्र जुहरूनिवासी दौलावास ,मुवीन पुत्र महताब, रणजीत पुत्र महताब मुस्ताक पुत्र महताब व हस्सन पुत्र शेरू निवासी मूंगस्का को बेच देते है सभी गौतश्कर खरीदी हुई गायों को गौतस्करों के हवाले कर देते हैं कई बार मुकदमे भी दर्ज कराए जा चुके हैं झगड़ा भी हो चुका है
लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है जिससे इनके हौसले बुलंद है आज भी समुदाय विशेष के गौ तस्करों के कब्जे में करीब तीन दर्जन गोवंश पहाड़ की तलहटी में बंधा हुआ है इन |गौ तस्करों के खिलाफ आज ग्रामीणों ने पंचायत कर मुकदमा दर्ज कराया है और समुदाय विश्वास के गौ तस्करों के कब्जे में पहाड़ की तलहटी में बधे गौवंश को मुक्त कराने की मांग की है।






