सैनी समाज राजगढ़ की बैठक हुई आयोजित

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) सैनी समाज राजगढ़ की एक आवश्यक बैठक सैनी धर्मशाला में राजगढ़ के अध्यक्ष पी. डी सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
पी. डी सैनी ने सैनी समाज राजगढ़ की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए रामखिलारी सैनी, बनवारी लाल सैनी, देवीसहाय धामला,गिर्राज मैदानी को व्यवस्थापक,जितेंद्र सैनी एडवोकेट को विधि सलाहकार, कन्हैया लाल सैनी मैनेजर,छाजू राम,बनवारी लाल सैनी गुरुजी,भगवान सहाय सैनी गुरुजी, रूपनारायण सैनी को सलाहकार, भोरेलाल सैनी, कजोड़ सैनी, अशोक सैनी मास्टर,महेंद्र सैनी आढ़तीया, कन्हैयालाल सैनी,सुखलाल, दीपचंद सैनी को विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया साथ में 80 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए I सैनी समाज के सचिव सत्येंद्र सैनी ने बताया कि बैठक में सैनी समाज के विधान के गठन हेतु प्रस्ताव पारित किया गया तथा पूर्व कार्यकारिणी द्वारा वर्तमान कार्यकारिणी के पदाधिकारी को अपना चार्ज सोपा गया I
सैनी समाज के पूर्व सेक्रेटरी कन्यालाल सैनी ने बताया कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए बदलाव आवश्यक है यह बदलाव ही समाज की प्रगति की राह दिखाता है I समाज के संयोजक गोवर्धन लाल सैनी ने वर्तमान कार्यकारिणी में युवा साथियों को जोड़ने पर खुशी जाहिर की और बताया कि युवा ही समाज व देश का भविष्य है I सैनी समाज का अध्यक्ष पीडी सैनी ने बताया कि जल्दी ही कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।






