गर्म दूध से झुलस गई बालिका उपचार जारी: प्राथमिक उपचार के बाद गोविंदगढ़ से अलवर रेफर

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के नौगावा थाना क्षेत्र के गांव गोलकी में गर्म दूध से एक बालिका झुलस गई, जानकारी अनुसार गोलकी ग्राम निवासी फजरूद्दीन की तीन वर्षीय बेटी महकसा खेलते-खेलते घर की डोली पर रखी गर्म दूध की बरनी अपने ऊपर गिरा बैठी।
गर्म दूध से झुलसने के बाद परिजन उसे तुरंत गोविंदगढ़ अस्पताल ले गए,जहां से उसे हालत गंभीर होने पर अलवर रैफर कर दिया गया। बालिका का उपचार जारी है तथा स्थिति सामान्य बनी हुई है।






