मौजपुर ग्राम को नगर पालिका लक्ष्मणगढ़ से हटाए जाने के विरोध में धरना आठवें दिन भी जारी

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) पिछले दिनो हुए नगर पालिका सीमांकन में लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका से मौजपुर ग्राम को हटाए जाने को लेकर मौजपुर ग्रामीणों का धरना आज आठवें दिन भी जारी रहा। पिछले दिनों से लगातार चल रहे धरने में आज कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक मांगे लाल मीणा धरना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मांग को लेकर पूरजोर मदद करने का आश्वासन दिया।
संघर्ष समिति के मोहित जैन ने बताया कि ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो वे आंदोलन को उग्र करेंगे। इस मौके पर रघुवर सैनी मोहित जैन पंकज कटारा विश्वास शर्मा कुलदीप जयवाल सोनू वर्मा जकावत खान हारून खान नूरदिन अमित कटारा नानक खटीक कैलाश सोनी सतीश वर्मा आदि संघर्ष समिति के लोग मौजूद थे।






