लक्ष्मणगढ़ में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, बाजार में मचा हड़कंप, नगरपालिका की टीम ने जब्त किया सामान

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) कस्बे से लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर आज नगर पालिका की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अल सुबह कार्यवाही को अंजाम दिया। नगर पालिका की टीम कनिष्ठ अभियंता श्याम सुंदर पांडे के नेतृत्व में मालाखेड़ा रोड पेट्रोल पंप के सामने पुरानी सब्जी मंडी वह तहसील कार्यालय के पीछे एवं मुख्य बाजार में टीम ने दुकानो के बाहर से अतिक्रमण हटाया एवं कुछ सामान भी जप्त किया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ व्यापारियों ने भेदभाव करने का आरोप लगाकर कार्यवाही का विरोध किया व्यापारियों के विरोध के बाद नगर पालिका ने अतिक्रमण की कार्रवाई स्थगित की नगर पालिका टीम को देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया. दुकानदार दुकान के बाहर से सामान को उठाकर रखने लगे। दुकानों के बाहर लगे टेबल, तख्त पट्टी समेत कई सामानों को जब्त किया गया। टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा।
नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता श्याम सुंदर पांडे ने बताया कि दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले समझाइश की गई थी। समझाइश के बावजूद दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया लिहाजा आज नगर पालिका की टीम ने कस्बे में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया उन्होंने कहा कि अतिक्रमण से बाजार में आये दिन जाम की स्थिति रहती है। लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
टीम के पहुंचने पर दुकानदार अतिक्रमण हटा लेते हैं। आगे बढ़ने पर फिर से अतिक्रमण शुरू कर दिया जाता है। दुकानदारों की मनमानी का खामियाजा सड़क से निकलने वाले वाहनों एवं राहगीरों को उठाना पड़ता है। अतिक्रमण की वजह से जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रहती है। इसलिए नगर पालिका की तरफ से आज शुक्रवार को कार्रवाई अमल में लाई गई है। आगामी भी अस्थाईअतिक्रमण के खिलाफ शक्ति से करवाई की जाएगी।






