उपखंड अधिकारी ने पटवार घर, आंगनबाड़ी केंद्र,उपस्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशानिर्देश

भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
राज्य सरकार एवं जिला कलेक्टर भरतपुर डॉ अमित यादव के आदेशों की पालना में आज दिनांक 30.4.2025 बुधवार को उपखंडाधिकारी सचिन यादव द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालय समराया,ग्राम पंचायत मुख्यालय उमरैड, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समराया, उपस्वास्थ्य केंद्र समराया, आंगनबाड़ी केंद्र 01 एवं आंगनबाड़ी केन्द्र 02 समराया, पटवार घर समराया, आंगनबाड़ी केंद्र उमरैड का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समराया में उपस्थिति रजिस्टर, गर्मी के मद्देनजर छात्र -छात्रों हेतु फर्स्ट एड किट,ओ आर एस, छात्र -छात्राओं के एनरोलमेंट/ड्रॉप आउट आदि की समीक्षा की। उपस्वास्थ्य केंद्र समराया पुराने भवन को नवीन भवन में शिफ्ट करने, दवाईयों के स्टॉक, दैनिक मरीज रजिस्टर आदि की जांच की । उप स्वास्थ्य केन्द्र समराया के मुख्य द्वार पर पीएचईडी द्वारा जलापूर्ति हेतु लगाये गये बोर का इलेक्ट्रिक पैनल की सुरक्षा के सम्बन्ध में सहायक अभियंता पीएचईडी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ग्राम पंचायत मुख्यालय समराया एवं उमरैड पर निरीक्षण के दौरान ताला लगा हुआ मिला जिस पर उपखंडाधिकारी सचिन यादव ने कडी नाराजगी जाहिर कर सम्बन्धित कार्मिकों के खिलाफ सीसीए 17 के तहत कार्यवाही करने हेतु विकास अधिकारी पंचायत समिति वैर को निर्देशित किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र 01 समराया पर निरीक्षण दौरान स्टॉक रजिस्टर एवं स्टाफ की उपस्थिति का निरीक्षण करने पर संतोषजनक स्थिति पाई गई।






