सामाजिक सरोकार - दिवंगत युवक के परिवार को हाथ ना फैलाना पड़े , इसलिए उठाया जिम्मा
सड़क हादसे में मौत के बाद, अनेक युवा बने परिवार का सहारा

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) खैरथल शहर के कई युवाओं ने मिसाल कायम की है , कुछ दिनों पूर्व मातौर रोड़, पेट्रोल पंप के सामने स्थित शिव मंदिर के पुजारी के इकलौते पुत्र कार्तिक मणिकांत कौशिक ( 18 ) की एक वाहन की टक्कर से मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा , युवक परिवार का एकमात्र सहारा था, जो एक आईसक्रीम ऐजेंसी में कार्य कर अपने परिवार की गुजर बसर करता था, उसकी मौत के बाद परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया। इस घटना से व्यथित हो लोकहित को समर्पित संस्था,विप्र कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने सर्व समाज के अपने परिचितों, मित्रों से इस परिवार की आर्थिक सहायता की योजना बनाई और अपने प्रथम सेवा प्रकल्प के तहत मदद के लिए नकद 26 हजार रूपए और अन्य सहायता जैसे अन्न आदि एकत्रित कर पीड़ित परिवार को सुपुर्द किये ताकि परिवार को आर्थिक संबल मिल सके , समिति के सभी सदस्यों ने बताया कि भविष्य में इस प्रकार की जो भी सहायता होगी वो की जाएगी । इस दौरान सुबेदार सुभाष गौड़, संदीप मिश्रा,पुरेन्द्र चौधरी अध्यापक, सुभाष जांगिड़, राजेश यादव प्रिंसिपल, विष्णु दत्त जोशी,बनवारीलाल शर्मा रेंजर,बी़ एन अवस्थी,पीताम्बर शर्मा, राजेन्द्र शर्मा हरसौली वाले,पं पुरूषोत्तम शर्मा, ब्रजमोहन जांगिड़, सोनू रोहिल्ला, संदीप शर्मा रानोठ वाले, एएसआई यादराम गुर्जर केप्टन दुलीचंद चौधरी, ओमप्रकाश शर्मा, सतीस चौधरी, राहुल खंडेलवाल, नवबहार जाट, सुरेन्द्र लाटा, नरेश शर्मा , हरीश शर्मा,राजेन्द्र सोनी , पिंटू सोनी, मामन अग्रवाल, सुनील राजपलानी आदि मौजूद रहे।






