प्राचीन राधाकृष्ण मंदिर में लगातार पांचवें रविवार चला 'स्वच्छ तीर्थ अभियान'
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश भर में चलाए जा रहे स्वच्छता मिशन एवं स्वच्छ तीर्थ अभियान से प्रेरित होकर मंदिर की सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे स्वछता सेवा कार्य में आज लगातार पांचवें रविवार को भी सफाई अभियान चलाया गया। सेवा समिति द्वारा किए जा रहे इस अभियान से अब कई लोग जुड़ने लगे हैं। रविवार को प्रातः 6 बजे से नौ बजे तक चले इस अभियान में आज परिसर के साथ साथ सड़क, पार्किंग एरिया, मंदिर परिसर, छत आदि में झाडू लगाकर कचरे को निर्धारित डस्टबिन में डाला गया।
रविवार को अवकाश होने के कारण आज के अभियान में कई स्वयंसेवियों के साथ उनके बच्चों ने भी हिस्सा लिया। सेवा समिति से जुड़े नारायण दास बालानी ने बच्चों को स्वछता का महत्व समझाया। वहीं मोटिवेशनल स्पीकर प्रमोद केवलानी ने प्रधानमंत्री द्वारा देशभर में चलाए गए इस अभियान का महत्व और देश के विकास में स्वछता के योगदान के बारे में बच्चों को जानकारी दी, तो योगेश गुप्ता ने आने जाने वाले राहगीरों एवं मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों से देशव्यापी स्वछता अभियान में जुड़ कर 'सुंदर देश विकसित देश' में सहयोगी बनने की अपील की।
आज के सेवा कार्य में नारायण दास बालानी बेबू, योगेश गुप्ता, प्रमोद केवलानी, लखन शर्मा, भरत लखवानी, जीतू सेजवानी, ऋषभ वशिष्ठ, सुरेंद्र, सुनील लालवानी, बबलू, आदि स्वयंसेवको ने सहयोग किया। समिति द्वारा यह अभियान अगले कुछ दिन तक और चलाया जाएगा जिससे मन्दिर की सुंदरता और पर्यावरण में निखार आ सके।