12 साल से नियुक्ति का इंतजार: 2012 में चयनित 329 सफाईकर्मियों ने निगम में जताया रोष, महिला ने दी आत्मदाह की चेतावनी

अलवर (अनिल गुप्ता) नगर परिषद अलवर में वर्ष 2012 में चयनित 329 सफाईकर्मियों को अब तक नियुक्ति नहीं मिलने से नाराज अभ्यर्थियों ने गुरुवार को नगर निगम पहुंचकर आयुक्त से मुलाकात की और जल्द नियुक्ति की मांग की। इस दौरान अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे निगम परिसर में धरना देंगे और किसी कर्मचारी को बाहर या अंदर नहीं जाने देंगे। एक महिला अभ्यर्थी ने आत्मदाह की चेतावनी देकर माहौल को तनावपूर्ण कर दिया।
अभ्यर्थियों शोभा और महेश ने बताया कि 2012 में चयन प्रक्रिया के तहत उनका चयन हुआ था और उन्होंने पुलिस सत्यापन, मेडिकल परीक्षण एवं दस्तावेज़ सत्यापन की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली थीं। परंतु मामला न्यायालय में लंबित रहने के कारण नियुक्ति नहीं हो सकी। अब राज्य सरकार द्वारा गठित समिति ने 4 अगस्त 2024 को इन सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का निर्णय लिया है।
राज्य सरकार ने 2024 की नई सफाईकर्मी भर्ती में इन 329 पदों को आरक्षित कर 10 दिसंबर 2024 को स्वायत्त शासन विभाग से आदेश भी जारी कर दिए, लेकिन अभी तक किसी को नियुक्ति पत्र नहीं मिला है। अभ्यर्थियों ने पहले वन मंत्री संजय शर्मा से भी गुहार लगाई थी, पर कोई हल नहीं निकला।
वाल्मीकि समाज के जिला अध्यक्ष कैलाश अतवर ने भी सरकार से मांग की है कि चयनित अभ्यर्थियों को तुरंत नियुक्त कर 12 वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त की जाए।






