बुजुर्ग माता-पिता और नन्ही बच्ची का सहारा बना देशवाली मदद फाउंडेशन

May 29, 2021 - 12:58
 0
बुजुर्ग माता-पिता और नन्ही बच्ची का सहारा बना देशवाली मदद फाउंडेशन

भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में एक गरीब परिवार के इकलौते पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद देशवाली मदद फाउंडेशन संस्थान राजस्थान सहारा बनकर उभरी है, विगत 18 मई 2021 को एक ट्रैक्टर मोटरसाइकिल भिड़ंत सड़क हादसे मे कस्बे के साबिर पुत्र सद्दीक  देशवाली  उम्र 20 वर्ष का इंतकाल हो गया, गरीब परिवार का अकेला सहारा छिन जाने  पर बुजुर्ग, कमजोर माता-पिता, बीवी, तथा 20 दिन की नन्ही बेटी एकदम से बेसहारा हो गए जो कि सभी मृतक साबीर भाई  पर आश्रित थे। 
मृतक सामाजिक कार्यकर्ता, समाज सेवक एवं देशवाली मदद फाउंडेशन का सदस्य था और स्वयं की कमजोर आर्थिक स्थिति होते हुए भी मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार को चलाने के साथ-साथ मदद फाउंडेशन में 100 रुपये मासिक अंशदान देकर संस्थान के जरिए ज़रूरत मंद लोगों की मदद कर रहे थे।
परिवार का सहारा छिन जाने पर संस्था  ने लिया संज्ञान एक लाख पांच हज़ार रुपये एकत्रित कर, परिवार को दी मजबूती
युवक की मौत की खबर सुनने पर देशवाली मदद फाउंडेशन संस्थान ने फाउंडेशन के सदस्य मोहम्मद अल्ताफ देशवाली व अब्दुल अजीज के जरीए परिवार की आर्थिक स्थिति का जायजा लिया, जायजा लेने पर जानकारी मिली कि ये परिवार काफी कमजोर है, परिवार का पालन पोषण ठीक तरीके से नहीं हो पाएगा, इस परिवार के मुखिया  जो कि बुजुर्ग है काम में सक्षम नहीं है व कमजोर है, और अब बिल्कुल बेसहारा हो गए हैं, तो देशवाली मदद फाउंडेशन संस्थान ऩे उक्त मृतक मदद फाउंडेशन परिवार के सदस्य होने के नाते और कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते, अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस बेसहारा परिवार के लिए  1 लाख 5000 रुपए एकत्रित कर  तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया, जिसमें से 75000 रुपये का नगद चेक मरहूम के माता-पिता को दिया गया एवं 30000 रुपये मरहूम साबिर की नन्ही बच्ची के लिए संस्थान अकाउंट में रिजर्व रखे गए, जब बच्ची के डाक्यूमेंट्स तैयार हो जाएंगे तब सरकार की लाभकारी योजनाओं यथा बालिका समृद्धि योजना, एलआईसी की कोमल जीवन पॉलिसी या बालिका के नाम से एफ डी अथवा सरकार की अन्य लाभकारी योजनाओं में इस रकम को बच्ची के नाम से निवेश किया जाएगा, ताकि बच्ची की परवरिश, पढ़ाई इत्यादि सकुशल हो सके l
देशवाली मदद फाउंडेशन संस्थान राजस्थान के सदस्य मोहम्मद हुसैन देशवाली जालमपुरा वाले व आदिल  देशवाली  ने बताया कि यह संस्थान विधवा महिलाओं के रोजगार में, आर्थिक पिछड़े बच्चों की पढ़ाई में, आर्थिक पिछड़े परिवार व विधवाओं की बच्चियों की शादी में, किसी गरीब परिवार के आर्थिक नुकसान मे, गंभीर बिमारी की स्थिति मे ब्लड़ की व्यवस्था व ज़रूरत मंद लोगों की सहायता करती आयी है, और अब तक राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रो में कई परिवारों की मदद की जा चुकी है l
मौके पर देशवाली मदद फाउंडेशन संस्थान राजस्थान के सदस्यों ने आर्थिक रुप से कमजोर परिवार को हर सम्भव सरकारी सहायता दिलाने में मदद का आश्वासन दिया, और जानकारी प्रदान की कि देशवाली मदद फाउंडेशन समाज मे आगे भी अपने कार्य क्षेत्र को बढ़ाती रहेगी और गरीब, असहाय और कमजोर परिवारों व हौनहार बच्चो की शिक्षा मे मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। 
इस दौरान, मौके पर पार्षद नजीर मोहम्मद देशवाली, सेम खान देशवाली, मुस्ताक देशवाली, रफीक देशवली, मुबारिक हुसैन देशवाली, रफीक देशवाली , सद्दाम देशवाली, आरिफ खान देशवाली बिहाडा, अयूब मोहम्मद देशवाली कल्याणपुरा, अल्ताफ हुसैन बैरी, आदिल खान देशवाली आदि समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l

  • रिपोर्ट- बृजेश शर्मा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................