भगवान भोलेनाथ के अभिषेक से शुरू होगा मेला: रामेश्वर महादेव मंदिर में कल वैशाखी पूर्णिमा पर होगी विशेष संध्या महाआरती

राजसमंद (पप्पूलाल कीर) राजसमंद में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर स्थित रामेश्वर महादेव के प्राचीन मंदिर में सोमवार को वैशाखी पूर्णिमा पर मेला भरेगा। ट्रस्ट मंडल सत्येंद्र कुमार बड़ोला एवं अध्यक्ष जगदीश चंद्र लड्डा ने बताया कि भगवान भोलेनाथ का सोमवार को दोपहर 12.15 बजे अभिषेक किया जाएगा। इसके साथ ही मेले का शुभारंभ होगा। इसके बाद दोपहर 3.15 बजे हवन और शाम 6 बजे मंदिर पर ध्वजारोहण होगा। इसके बाद संध्या महाआरती की जाएगी, जो मेले का विशेष आकर्षण रहेगा। रामेश्वर महादेव मंदिर शहर के प्रमुख शिवालयों में से एक है जहां 73 सालों से वैशाखी पूर्णिमा पर मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में कई प्रकार के स्टॉल लगाए जाते है जहां आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहुंच कर खरीददारी करते है साथ यहां बच्चों के लिए चकरी व झूले लगाए जाते है। रामेश्वर महादेव विकास समिति के अनिल बड़ोला ने बताया कि मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।






