ईवीएम, वीवीपैट यूनिटों का प्रथम रैण्डमाईजेशन सम्पन्न
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी

भरतपुर, 19 मार्च। लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान मतदान हेतु उपयोग में लिए जाने वाले एवं रिजर्व ईवीएम, वीवीपैट का एफएलसी ओके ईवीएम, वीवीपैट में से प्रथम रैण्डमाईजेशन प्रणाली द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला भरतपुर एवं डीग की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आवंटन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम रैण्डमाईजेशन हेतु उपलब्ध यूनिटों का मॉडल बीईएलएम-3, बीयू-2342, सीयू- 2342 एवं वीवीपैट- 2342 है। उन्होंने बताया कि भरतपुर एवं डीग में स्थापित 1789 मतदान केन्द्रों के सापेक्ष 120 प्रतिशत बीयू, सीयू एवं 130 प्रतिशत वीवीपैट लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए विधानसभावार रैण्डमाईजेशन के पश्चात आवंटित की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार लोकसभा आम चुनाव-2024 अंतर्गत 20 मार्च, 2024 को गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 27 मार्च, 2024 तक नामांकन लिए जाएंगे। 28 मार्च, 2024 को नाम-निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी। 30 मार्च, 2024 तक नाम-निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 19 अप्रैल, 2024 को मतदान होगा। 04 जून, 2024 को मतगणना होगी।
राजनैतिक दलों को दी जानकारी - जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को लोकसभा आम चुनाव के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा ली जाने वाली अनुमतियों के लिए सुविधा पोर्टल, एकल खिडकी की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल व अभ्यर्थी वाहन, सभा आयोजन, लाउड स्पीकर का उपयोग एवं बैनर-स्टीकर व अन्य प्रचार सामग्रियों से सम्बंधित अनुमतियां सुविधा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन तथा एकल खिडकी के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने डाक मतपत्र ईडीसी, होम वोटिंग एवं आवश्यक सेवाओं में नियुक्त कार्मिकों की वोटिंग प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी तथा बीएलए को सभी वोटिंग प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहने के लिए कहा।
इस दौरान बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि कैलाश गौतम, कॉंग्रेस से योगेश सिंघल, आम आदमी पार्टी से जितेन्द्र अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी से उत्तम शर्मा एवं सीपीआईएम से निर्लेश मिश्रा सहित उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार मीना, ईवीएम प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी ऋषभ मण्डल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अशोक वर्मा, एआरओ भरतपुर रवि कुमार, एआरओ नदबई गंगाधर, एआरओ नगर अनुराग हरित, एआरओ बयाना राजीव शर्मा, एआरओ वैर सचिन यादव, एआरओ कामां सुनील कुमार, सह प्रभारी ईवीएम अखिलेश कुमार, धवल व्यास व धीरज मित्तल, सहायक निदेशक लोक सेवा भारती भारद्वाज मौजूद रहे।






