एसडीएम के निवास में निकला भुजंग, मचा हडकंप

Jul 9, 2020 - 01:05
 0
एसडीएम के निवास में निकला भुजंग, मचा हडकंप
एसडीएम के निवास में निकला भुजंग, मचा हडकंप

बयाना,भरतपुर 
बयाना 08 जुलाई। यहां के उपखंड अधिकारी सुनील आर्य के सरकारी निवास में बुधवार को सुबह सवेरे जब फन फैलाता हुआ भुजंग निकल आया तो वहां हडकम्प मच गया। सूचना पर वनविभाग की रैस्क्यू टीम पहुंची जिसने काफी मशक्कत के बाद रैस्क्यू कर इस भुजंग को पकडा टीम में वनपाल नैमीचंद, सहायक वनपाल दीपक उपाध्याय, सुरेन्द्र शर्मा, लखनसिंह आदि शामिल थे। जिन्होंने बताया कि करीब 4 फुट लम्बा यह सांप धामन प्रजाती का था। जो काफी फुर्तीला और हमलावर होता है। कई बार यह सांप पूंछ के बल सीधा खडा होकर छलांग मारते हुए हमला कर डस लेता है। रैस्क्यू किए गए सांप को बाद मे जंगल में छोड दिया गया। यहां के पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारीयों के सरकारी आवास एक पहाडी की तलहटी में बने हुए है। जहां आए दिन संाप, बिच्छू, गोह, आदि खतरनाक जीव निकलते रहते है। 

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow