जिला कलेक्टर ने किया नगर परिषद खैरथल के ड्रेनेज सिस्टम, पब्लिक पार्कों एवं डंपिंग यार्ड का निरीक्षण
आगामी वर्षा ऋतु से पहले नालियों की साफ सफाई कर ड्रेनेज प्रणाली को करें दुरुस्त-जिला कलक्टर
खैरथल-तिजारा- जिला कलक्टर डाॅ. आर्तिका शुक्ला ने गुरुवार को नगर परिषद खैरथल के क्षेत्राधिकार में आने वाली ड्रेनेज सिस्टम, एफएसटी प्लांट, डंपिंग यार्ड, शहर के विभिन्न पब्लिक पार्क, अन्नपूर्णा रसोई एवं प्रस्तावित मिनी सचिवालय के स्थान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त नगर परिषद श्याम बिहारी गोयल, सहायक अभियंता अनिल जाटव एवं कनिष्ठ अभियंता मोतीलाल वर्मा मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने सर्वप्रथम खैरथल बस स्टैंड का निरीक्षण किया। बस स्टैंड पर मौजूद कर्मचारियों से बस के शेड्यूल की जानकारी लेकर नगर परिषद आयुक्त को जिला स्तरीय बस स्टैंड की प्लानिंग करने के निर्देश दिए तत्पश्चात उन्होंने अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया। उन्होंने अन्नपूर्णा रसोई में साफ सफाई, टोकन काटने की व्यवस्था एवं खाने का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने मिनी सचिवालय के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया साथ ही मास्टर प्लान पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर शुक्ला ने खैरथल में नगर परिषद द्वारा बनाए गए पब्लिक पार्कों का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्कों के मेंटेनेंस के संबंध में नगर परिषद आयुक्त को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद के डंपिंग यार्ड का निरीक्षण भी किया डंपिंग यार्ड डाले गए कचरे के सेग्रीगेशन एवं निस्तारण के लिए निर्देशित किया साथ ही एमआरएफ केंद्र के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने एफएसटीपी का निरीक्षण कर नगर परिषद आयुक्त को खैरथल के सभी घरों में बनाये सीवेज टैंक से निकले अपशिष्ट स्लरी को प्लांट तक लाने हेतु एक सुनियोजित प्रणाली बनाने व प्लांट को फुल कैपेसिटी पर चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने एफएसटीपी निकले उपचारित पानी को पार्को एवं किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने खैरथल के ड्रेनेज सिस्टम की जानकारी लेकर आगामी वर्षा ऋतु से पहले सभी नालियों एवं मुख्य नालों की सफाई करने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त को दिए। उन्होंने नगर परिषद खैरथल के अधीन आने वाली खाली भूमि का निरीक्षण किया व नगर परिषद आयुक्त को इन क्षेत्रों पर मास्टर प्लान के अनुसार प्लानिंग कर कार्य करने के निर्देश दिए।