भंवरगढ़ में 10 माह पूर्व हुई डकैती का खुलासा 4 ईनामी मुल्जिमान गिरफ्तार
भंवरगढ़ (बारा /बरकत खान) पुलिस अधीक्षक महोदय बारां राजकुमार चौधरी बताया कि पुराने प्रकरणों में वांछित व ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत राजेश चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां के निर्देशन में रिछपाल मीणा वृत्ताधिकारी वृत शाहबाद के नेतृत्व में थाना भंवरगढ़ की टीम द्वारा कस्बा भंवरगढ में 10 माह पूर्व दिनांक 13.08.2023 को फरियादी श्री कृष्णचन्द पुत्र छीतरलाल जाति बैरागी उम्र 62 साल निवासी भंवरगढ जिला बारां ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की मै कस्बा भंवरगढ का रहने वाला हू मेरा मकान नाहरगढ रोड राजू जोशी वाली गली में है गयी रात्री मे व मेरी पत्नि कृष्णादेवी दोनो खाना खाकर सो गये थे रात्री करीब 1.15 बजे जब मे पेशाब करने के लिए उटा मैंने कमरे का गेट खोला तो मुझे बरामदे मे 8 व्यक्ति नजर आये जिन्होने मुझे पकड लिया और एक व्यक्ति ने लाठी से मारी जो मेरे दाहिने व बाये हाथ में मारी व बंदक बनाकर घर में लूटपाट की जिसमें दोनों जनों को बैठाकर कानों की झूमकी लगभग 10 ग्राम मंगलसूत्र, 02 टोप्स, 01 जोडी नाक की लोग, नथ. 04 जोडी तोड़ियां वजन लगभग 100 ग्राम, 01 जोड़ी पायजेब 250 ग्राम व 28000 रु. नगदी 50 रु की अधुरी गड्डी पुरानी चांदी व 02 मोबाईल जो कि साथ में लेकर गये इत्यादि रिपोर्ट पर थाना भंवरगढ़ पर मुकदमा नम्बर 134/2023 धारा 397 भादस में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी भंवरगढ़ द्वारा प्रारम्भ किया गया था जो लगातार जारी था।
खुलासाः- प्रकरण के अज्ञात मुलजिमान की शीघ्घ्र तलाश पतारसी हेतू टीम द्वारा भरसक प्रयास किये तकनिकी अनुसंधान किया व मुखबीरान के सहयोग एवं आसूचना संकलन करके गठित टीम द्वारा प्रकरण के मुल्जिमानों का पता लगाया। काफी प्रयास के बावजूद प्रकरण के मुल्जिमान गिरफ्तार नहीं होने पर उनकी गिरफ्तारी पर 2-2 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। प्रकरण में 04 मुल्जिमानों को गिरफ्तार व 01 को निरूद्ध किया गया है। गिरफ्तार मुल्जिमानों से प्रकरण मे व अन्य वारदातो के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। मुल्जिमान अपने महंगे शौक पुरे करने के लिये वारदात करते थे। मुल्जिमान द्वारा अन्य वारदातो मे भी भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है जिनके सम्बध मे भी गहन अनुसंधान जारी है प्रकरण के माल मसरूका के बारे मे मुलजिमान से गहन अनुसंधान किया जाकर बरामदगी के प्रयास जारी है