कृषि जिन्स प्याज की आवक प्रातः 4.00 बजे से होगी प्रारम्भ, प्रत्येक शनिवार प्याज मंडी का रहेगा अवकाश
खैरथल-तिजारा, 13 नवंबर। कृषि उपज मण्डी मंडी सेक्रेटरी सुरेंद्र सैनी ने बताया की खैरथल में कपास का पीक सीजन है। रात्री के समय कपास की ढेरिया खुली व पोटो में पड़ी रहती है। जिससे आगजनी की स्थिति उत्पन्न होने एवं रात्री के समय मण्डी गेट खुला रखने से असामाजिक तत्व मण्डी में प्रवेश कर चोरी व अन्य किसी प्रकार की अनहोनी का कारण बन सकते है तथा बाहर से आने वाले व्यक्ति शराब पिये हुये पूरे नगर परिषद क्षेत्र में घुमते है। जो किसी भी घटना को अन्जाम दे सकते है। इसके साथ ही तेज गति से वाहन चलाते है तथा मण्डी यार्ड में अत्यन्त गंदगी फैलाते है अतः अस्थाई प्याज मण्डी के संदर्भ में अध्यक्ष व्यापार समिति, (अनाज) एवं अध्यक्ष व्यापार संघ फल-सब्जी, खैरथल ने बैठक कर निर्णय लिया है कि कृषि जिन्स प्याज की आवक प्रातः 4.00 बजे से प्रारम्भ होगी। सभी किसानों से अनुरोध है कि अपना माल प्रातः 4.00 बजे से पहले मण्डी में ना लेके आये और ना ही रात्री को मण्डी गेट के आस-पास अपने साधनो को खड़ा करे तथा प्रत्येक शनिवार को प्याज मण्डी का अवकाश रहेगा।
- मुकेश कुमार