भीलवाड़ा में 9 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी: उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
भीलवाड़ा,राजस्थान
भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित तहसील कार्यालय के बाहर गिरदावरी ऐप में अपेक्षित संशोधन सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले पटवारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल और कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। भीलवाड़ा जिले के पटवारियों की लगातार चौथे दिन भी हड़ताल जारी है।उन्होंने आरोप लगाया कि गिरदावरी ऐप में खामियां होने के कारण पटवारी अपना काम सही ढंग से नहीं कर पाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें परेशानी होती है। इसके साथ ही 9 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारियों द्वारा उपखंड और जिला मुख्यालय स्तर पर ज्ञापन प्रदर्शन भी किया गया, लेकिन अब तक उनकी मांग पूरी नहीं की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो आने वाले समय में भीलवाड़ा जिले भर के पटवारियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
भीलवाड़ा शाखा पटवारी पूजा शेखावत ने बताया- 13 जनवरी से राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले भीलवाड़ा जिले पर के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतरे हुए हैं , 9 सूत्रीय मांगों को लेकर हम हड़ताल कर रहे हैं। बजट में पटवारी को संसाधन उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई थी, लेकिन पटवारी को अभी तक संसाधन उपलब्ध नहीं हुए हैं इस वजह से गिरदावरी करने में पटवारी को काफी समस्या पैदा हो रही है। इसके साथ ही हमारी 9 सूत्रीय मांगे हैं, जो पूरी नहीं होती है तो आंदोलन जारी रहेगा। राजस्थान पटवार संघ के भीलवाड़ा शाखा के उपाध्यक्ष योगेश भाटी ने बताया कि राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले भीलवाड़ा जिले भर के पटवारी हड़ताल पर उतरे हुए हैं, मुख्य रूप से हमारी 9 सूत्रीय मांगे हैं। पटवार संघ द्वारा मांगे काफी समय से लंबित है, जिनके संबंध में संगठन द्वारा लगातार ज्ञापन दिया जा रहा हैं। गिरदावरी ऐप में अपेक्षित आवश्यक संशोधन करवाया जावें, जिससे गिरदावारी कार्य पटवारी द्वारा ही किया जाना संभव हो सके। यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो पटवारियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।