प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना अंतर्गत पोर्टल पर गलती सुधारने का दिया अवसर

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पोर्टल पर कुछ नवीन परिवर्तन कर पंजीकृत पात्र लाभार्थी किसानों के लिए भूलवश दर्ज अंकित गलत राज्य और योजना के लाभ परित्याग में पुनः सुधार करने की सुविधा शुरू की गई है।
पीएम किसान योजना के जिला नोडल एवं प्रभारी अधिकारी डॉ. मनीष कुमार जाटव ने बताया कि स्टेट नोडल ऑफिसर (पीएम किसान) एवं रजिस्ट्रार सहकारी समितियां के निर्देशों की पालना में पोर्टल पर कुछ नवीन परिवर्तन किए गए है। उन्होंने बताया कि योजना के पंजीकृत कुछ पात्र लाभार्थी कृषकों द्वारा पीएम किसान सम्मान योजना पोर्टल पर आवेदन करते समय भूलवश राज्य गलत अंकित कर दिया गया था। इससे अन्य राज्यों द्वारा अपात्र मार्क करने पर इन काश्तकारों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा था। इसमें सुधार के लिए केंद्र सरकार ने राज्य परिवर्तन की एसओपी जारी की है। इसके तहत पीएम किसान पोर्टल के विकल्प 'फार्मर कॉर्नर' पर 'स्टेट चेंज रिक्वेस्ट' के माध्यम से राज्य परिवर्तन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। पोर्टल पर कृषक स्वयं के स्तर से अपनी सभी सूचनाओं सहित जानकारी दर्ज करेगा। तत्पश्चात कृषक के आवेदन की रिक्वेस्ट सम्बंधित तहसील एवं जिला स्तर से सत्यापन के उपरांत राज्य स्तर से केंद्र सरकार को प्रेषित की जाएगी। इसी प्रकार जिले के कुछ पात्र लाभार्थी किसानों ने पीएम किसान सम्मान योजना पोर्टल पर गलती से योजना के लाभ का परित्याग कर दिया था, 'जिससे उन्हें पात्र होते हुए भी योजना के लाभ से वंचित कर दिया गया। इस क्रम में केंद्र सरकार ने लाभ का परित्याग के निरसन के लिए एसओपी जारी की है। इसके तहत पीएम किसान पोर्टल के विकल्प 'फॉर्मर पोर्टल' पर सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
उन्होंने बताया कि पोर्टल पर कृषक स्वयं के स्तर से अपनी सभी सूचनाओं सहित जानकारी दर्ज कर सबमिट कर सकता है। योजना के तहत लाभ से वंचित सम्बंधित पात्र लाभार्थी कृषक स्वयं अथवा नजदीकी ई-मित्र एवं सीएससी सेंटर पर जाकर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने आवेदन में कार्यवाही करवा सकते हैं।






