पक्षी संरक्षण हेतु एनएसएस की अभिनव पहल : तपती धूप में परिंदों को राहत देने के लिए राजकीय कन्या महाविद्यालय, टपूकड़ा में लगाए गए परिंडे

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) पर्यावरण चेतना को जागृत करने और नि:स्वार्थ सेवा की भावना को आत्मसात करने की दिशा में राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज दिनांक 28 -4-2025 को महाविद्यालय परिसर में पक्षियों हेतु परिंडे लगाए गए l यह पहल गर्मी के मौसम में पक्षियों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सराहनीय कदम है, जिसका उद्देश्य पक्षियों को भोजन और भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध कराना तथा स्वयं सेविकाओं में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और उत्तरदायित्व की भावना को जागृत करना है lकार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य मनोज चौपड़ा, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रियंका गुप्ता, डॉ.उमा शर्मा, डॉ. रमेश चंद्र शर्मा, श्री सुनील दत्त आदि संकाय सदस्य भी स्वयं सेविकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु उपस्थित रहे l सभी ने इस पहल की सराहना की और स्वयं सेविकाओं के प्रयासों की प्रशंसा की lकार्यक्रम के अंत में स्वयं सेविकाओं द्वारा परिंडों में नियमित रूप से ताजा दाना-पानी भरने का संकल्प भी लिया, ताकि यह प्रयास सतत् रूप से जीवित रहे और अधिक से अधिक पक्षियों को लाभ पहुँचाया जा सके l






