भिवाड़ी का कम्युनिटी रेडियो लोगों को कर रहा कोरोना के प्रति जागरूक, दे रहा सटीक जानकारी
अलवर (राजस्थान/ श्यामनूरनगर) अलवर के भिवाड़ी में संचालित सामुदायिक रेडियो 90.8 FM 24 भिवाडी 10 किलोमीटर की ऑनएयर रेडिएश में विभीन्न गांवों व शहरो के लाखों लोगों को कोरोना काल में जागरूक करने का काम कर रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रेडियो के कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को और शहर वासियों को जागरूक कर रहे है। जिसमें उनको मास्क लगाना, सैनिटाइजर से हाथ धोना, सोशल डिस्टेंस का पालन करना और वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दी जाती है। खास तौर पर गांव में महिलाएं और शहर में मजदूर वर्ग इन कार्यक्रमों का लाभ उठा रहे हैं। शाम के समय तंदुरुस्ती मौज मस्ती कार्यक्रम में श्रोता डॉक्टर्स से तरह-तरह के बीमारियो के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। 90.8 एफएम 24 के श्रोता इस कार्यक्रम को सुनकर लाभ उठा रहे हैं। समय-समय पर रेडियो एफएम 24 भिवाडी का लाइव फोनइन प्रोग्राम होता है जिससे डॉक्टर और विशेषज्ञ द्वारा श्रोताओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया जाता है। सामुदायिक रेडियो स्टेशन एफएम 24 भिवाड़ी के स्टेशन हेड जमशेद खान व चित्रा शर्मा ने बताया कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए रेडियो का खास कार्यक्रम तंदुरुस्ती मौज मस्ती कार्यक्रम माध्यम से श्रोताओं की सीधी बात डॉक्टरों से कराते हैं जिससे श्रोताओं को सही जानकारी मिल सके। साथ ही समय-समय पर वैक्सीनेशन की जागरूकता का भी कार्यक्रम चला रहे हैं ताकि लोगों की भ्रांति दूर हो सके। एफएम 24 भिवाडी को स्थानीय फ्रीक्वेंसी के माध्यम से सुना जा रहा है। एफएम 24 को देश विदेश में मोबाइल एप्लीकेशन और रेडियो गार्डन के माध्यम से भी लोग सुन रहे हैं।