पहाड से गिरी कक्षा 10 की छात्रा, घायल अवस्था में लाया गया अस्पताल

बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना के तालचिडी रोड स्थित अरावती पर्वतमाला के उपर बने बयाना के ऐतिहासिक विजयगढ दुर्ग का शनिवार को भ्रमण करने गए स्कूली छात्राओं के दल में शामिल एक स्कूली छात्रा पहाड के उपर संतुलन बिगड जाने से गिर पडी। जिसे गंभीर चोटंे आने पर लहुुलुहान छात्रा को कस्बे के राजकीय रैफरल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जहां छात्रा का गहन उपचार किया गया। यह छात्रा कस्बे के अग्रवाल विधालय की 10वीं कक्षा की छात्रा बताई। जो अपने स्कूल के भ्रमण दल के साथ वहां गई थी।






