पुलिस की दबंगई:युवक को बाल पकड़ घसीटा,वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया,DSP बोलीं- जांच कर रहे हैं
बाड़मेर,राजस्थान
बाड़मेर में पुलिस की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया जोकि 14 अगस्त रात करीब 12.30 बजे का बताया जा रहा है । वीडियो में दिख रहा है- होटल के आगे सो रहे एक युवक के पास पुलिसकर्मी आता है। उसके साथ मारपीट करते हुए बाल पकड़कर घसीट कर ले जाता है। मामला बाड़मेर जिले के धनाऊ थाना इलाके का है। शनिवार को वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित सतार खान का कहना है- पुलिसकर्मियों ने मेरे साथ सहित दो तीन लोगों के साथ भी मारपीट की। हम लोग अभी धनाऊ थाने जा रहे हैं। जरूरत पड़ने पर बाड़मेर एसपी से भी मिलेंगे। शनिवार को वीडियो तेजी सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस के अधिकारी हरकत में आए। वीडियो करीब एक मिनट और चार मिनट का है।
डीएसपी कृतिका यादव ने बताया- वीडियो आज ही हमारे संज्ञान में आया है। वीडियो धनाऊ थाना के एएसआई लाखाराम है। रात के गश्त के दौरान का वीडियो है। पूरे घटनाक्रम की जांच करवा रहे हैं।
पीड़ित का भाई सता खान ने बताया- मेरा भाई सतार खान धनाऊ कस्बे में मक्की का गाड़ा लगाता है। 14 अगस्त की रात को गुजरात से माल बस में धनाऊ आ रहा था। बीच रास्ते में बस खराब हो जाने से बस लेट हो गई। भाई वहीं होटल पर खाना खाकर होटल के बाहर चारपाई पर सो गया। करीब 12 बजकर 37 मिनट पर धनाऊ थाने के एएसआई लाखाराम आया। भाई के साथ बदतमीज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। उसके बाल खींचे ओर घसीटे हुए ले गया। होटल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में वो सारी घटना कैद हो गई।