सरकार की गाईडलाईन की पालना कर के ही कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है - हेमन्त कुमार

Aug 25, 2020 - 01:34
 0
सरकार की गाईडलाईन की पालना कर के ही कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है  - हेमन्त कुमार

डीग,भरतपुर,राजस्थान 
डीग (24अगस्त)-डीग उपखंड में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण पर लगाम लगाने के उद्देश्य से उप जिला प्रशासन द्वारा सोमबार से उपखंड के ग्रामीण क्षेत्र सहित कस्वें में शुरू किए गए जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से  बचाब और इसकी रोकथाम के के बारे में जानकारी दी गई । सोमवार को कस्बे की बार्ड एक, 29ओर 30 में तथा उपखंड की ग्राम पंचायत अऊ,बहज,बदनगढ़,बन्धा चौथ ओर बद्रीपुर में कस्बे के लोगो ओर ग्रामीणों को प्रभारी अधिकारियों ओर चिकित्सकों द्धारा कोविड़ 19के संक्रमण से बचने के लिए लोगो से बार-बार साबुन से हाथ धोने, विना कार्य के घर से ना निकलने, घर से बाहर निकलने से पहले मास्क पहनने, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जाने की सलाह देते हुए सरकारी गाइडलाइंस की पालना करने की अपील की । विभागीय अधिकारियों ने सरकार द्वारा कॉविड 19 माहवारी के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही सहायता योजनाओं के बारे में जानकारी  जानकारी दी। सोमवार को उपखंड अधिकारी हेमन्त कुमार सहित प्रशासन के आलाधिकारीयों ने कस्वें में पैदल भ्रमण करते हुए  लॉक डाउन की पालना सुनिश्चित करते हुए   एसडीएम  कुमार ने लोगो से कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति सतर्क रहे। सरकार व प्रशासन की गाईडलाईन की पालना कर के ही हम कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोक सकते है। भ्रमण के दौरान बिना मास्क लगाकर घूम रहे तीन व्यक्तियों के चालान भी काटे गए।  जागरूकता अभियान कार्यक्रमों में विकास अधिकारी दीपाली शर्मा, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी मनीष शर्मा, सीडीपीओ शैलेष कुमार, पार्षद मोहन स्वरूप पाराशर, डाँ.मानसिंह नगरपालिका राजस्व सहायक अधिकारी राजकुमार, भगत सिंह, छत्रपाल सिंह,, गौरव सिघंल  सहित विभागीय अधिकारियों ने सक्रिय योगदान दिया।

  • संवाददाता पदम चंद जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow