राजकीय छात्रावासों में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितम्बर
भरतपुर, 24 सितम्बर। राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में प्रवेश हेतु संचालित ऑनलाईन प्रवेश पोर्टल में तकनीकी समस्याओं के कारण अंतिम तिथि 28 अगस्त 2024 से बढाकर 30 सितम्बर 2024 निर्धारित की गई है। छात्रावासों में प्रवेश हेतु पहले आओं पहले पाओं के आधार पर प्रतिदिन वरीयता सूची बनाई जायेगी।
संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग मनोज शर्मा ने बताया कि जिले में कुल 17 राजकीय छात्रावास जिनमें भरतपुर जिला मुख्यालय पर 08 छात्रावास (03 महाविद्यालय स्तरीय एवं 5 विद्यालय स्तरीय) एवं ब्लॉक पर 09 छात्रावास संचालित है। जिनमें छात्र-छात्राओं के प्रवेश की कुल स्वीकृत संख्या 970 है। उन्होंने बताया कि छात्रावासों में आवासित छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आवास के साथ-साथ गठित, अंग्रेजी एवं विज्ञान जैसे कठिन विषयों की कोचिंग की व्यवस्था भी छात्रावास में ही उपलब्ध करवाई जायेगी।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय