दो सम्प्रदाय की साध्वीयों का हुआ अद्भुत मिलन, धर्मचर्चा की
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) भीलवाड़ा के सुवाणा कस्बे में शनिवार को श्वेताम्बर जैन समाज के दो प्रमुख सम्प्रदाय की साध्वीयो का अदभुत मिलन हुआ। श्रीसंघ के उपाध्यक्ष प्रकाश चपलोत जैन ने बताया कि श्वेताम्बर मूर्ति पूजक सम्प्रदाय की प्रमुख साध्वी प्रवचनकारिका साध्वी श्रुतपूर्णाश्रीजी म.सा. एवं साध्वी इष्टप्रिया श्रीजी म.सा. भीलवाड़ा से चंवलेश्वर के लिये विहार कर दोपहर को सुवाणा स्थित पाश्र्वनाथ जैन मन्दिर पहुंचे। मन्दिर के ठीक सामने जैन स्थानक में चातुर्मासरत श्रमण संघीय उपप्रर्वतिनी साध्वी मैना कंवर म.सा., साध्वी कांता कंवर म.सा., साध्वी प्रियदर्शना म.सा., साध्वी पुष्पलता म.सा., साध्वी कमलप्रभा म.सा. एवं साध्वी ज्योतिप्रभा म.सा. आदि ठाणा 06 से भेंट कर एक दुसरे का अभिवादन कर धर्मचर्चा की। साथ ही श्रावकों को मंगलपाठ सुनाया। उसके पश्चात दोनो साध्वीयो कोटडी के लिये विहार किया। इस दौरान सुवाणा श्रीसंघ के अध्यक्ष सुशील चपलोत, भीलवाड़ा मूर्ति पुजक श्रीसंघ के पदाधिकारी नेमचन्द सिंघवी, सुरेन्द चपलोत, शम्भू सिंह खारीवाल सहित कई पदाधिकारीगण उपस्थित थे। साध्वी मैना कंवर आदि ठाणा 06 रविवार को विहार करेगें।