गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
*विद्यालयी छात्र-छात्राओं ने बिखेरे देशभक्ति के रंग*
भरतपुर, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन गुरूवार को स्थानीय यूआईटी ऑडिटोरियम में जिला कलक्टर लोक बंधु की उपस्थिति में किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता गीतों की प्रस्तुति दी जिनमें एसबीके विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, सुरजीत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना, सनातन धर्म विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा नये भारत का चेहरा गीत पर प्रस्तुति दी एवं टीएम विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा ‘तानाजी‘, गुरू हरिकिशन विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा ‘राम दरवार‘, अग्रसेन विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा ‘आयो रे शुभ दिन आयो रे‘, सोनी ऐकेडमी नीम दा गेट के विद्यार्थियों द्वारा ‘संदेसे आते हैं‘ एवं केवी की छात्रा सृष्टि सोलंकी द्वारा एकल गायन प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर देशभक्ति की सुगंध बिखेरते हुए फाइन मेन विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भरत नाट्यम, सेंट पीटर्स विद्यालय द्वारा लहरा दो, एसबीके विद्यालय द्वारा बृजरास, होली मदर विद्यालय द्वारा मानो तो मैं गंगा मां हूं, सोनी ऐकेडमी काली बगीची द्वारा मेरा भारत आजादी से संविधान तक, बाबा सुग्रीव विद्यालय द्वारा इंडिया वाले एवं न्यू टैगोर विद्यालय द्वारा वंदे मातरम पर योगा का प्रदर्शन कर मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन कमल राम मीणा, एडीपीसी अनित कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
---00---