भरतपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण
गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने मंगलवार को भरतपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने भरतपुर विकास प्राधिकरण की टीम के साथ संजय नगर स्थित कुंडा, रामनगर नाला निर्माण कार्य, एसपी ऑफिस डिग्गी का निर्माण कार्य, अंबेडकर सामुदायिक भवन के सामने जल भराव क्षेत्र, कच्चा कुंडा के सौंदर्यकारण कार्य, एसपीजेड के विकास कार्य तथा सेक्टर 13 में सड़क निर्माण कार्य, लोहागढ़ स्टेडियम के विकास कार्यों एवं लोहागढ़ डिपो व बस स्टैंड के विकास प्लान का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीए कमिश्नर जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर, प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता योगेंद्र वर्मा, अधिशाषी अभियंता डीपी शर्मा, सहायक अभियंता मनोज पराशर सहित अभियंता गण उपस्थित रहे।