लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटी, अब सरकारी काम पकड़ेंगे रफ्तार, चुनाव आयोग ने जारी किए आदेश
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
लोकसभा चुनाव के चलते लागू आदर्श आचार संहिता गुरुवार से समाप्त हो गई है। इसके साथ ही जनसुनवाई शुरू होने के साथ ही कई प्रतिबंध हट जाएंगे।
लोकसभा चुनाव के परिणाम देश भर में सामने आ गए है। लोकतंत्र का महापर्व का कार्यक्रम पूरा हो गया है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता 82 दिनों बाद हट गई। इसके साथ ही प्रदेश में कलेक्ट्रेक्ट में आम जनता की शिकायत सुनने के लिए जनसुनवाई शुरू हो जाएगी। शहर से धारा 144 हट जाएंगी। विवाह समारोह समेत अन्य कार्यक्रम के लिए बैंड बाजा के लिए एसडीएम से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके साथ ही शासकीय कर्मचारियों के अवकाश, नगर निगम, लोक निर्माण समेत विधायकों और मंत्रियों की निधि से नए काम कराएं जा सकेंगे। प्रदेश में गरीब परिवारों को राशन अनाज गेहूं के लिए पात्रता का पंजीयन जारी करने का काम शुरू होगा। वहीं, इसके अलावा अब सरकार के काम में तेजी आएगी।