गौ तस्करी का एक्सप्रेस वे:एसयूवी गाड़ियों से गौ तस्करी,एक गिरफ्तार
अलवर,राजस्थान
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे गौ तस्करों को रास आ रहा है खुली रफ्तार में वाहन मे वाहन चलाना गौ तस्करों को बचने का रास्ता साबित हो रहा है गौ तस्कर एसयूवी गाड़ियों का इस्तेमाल कर तेज रफ्तार में निकल जाते हैं और पुलिस वाहन की गति अधिक नहीं होने के कारण वह पीछे रह जाते हैं गौ तस्कर निर्दयता की हद पार कर एक स्कॉर्पियो में 7 गाय ठूंस ठूंसकर भरकर ले जा रहे हैं जो कि पशु क्रूरता की हदों को पार कर रहा है
शनिवार की रात्रि को एसयूवी में सवार गौ तस्करों के पीछे लगे गौ रक्षक और अलवर पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम पर गौ तस्कर दो से तीन राउंड फायर कर भाग निकले । गौ तस्कर विधान से हाईवे पर चढ़े और पांच थाना क्षेत्रों से निकले लेकिन यह कि पुलिस उन्हें रोक भी नहीं पाई लेकिन हरियाणा सीमा में घुसते ही गौ तस्कर धरे गए जहां एसयूवी से 7 गोवंश से निर्दयता पूर्वक भरे हुए मिले वही एक गौ तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा।
गौ तस्करों का पीछा कर रही कि क्यूआरटी के साथ गौ रक्षा दल के सदस्य ने बताया कि गौ तस्करों के पिनान से एक्सप्रेसवे पर चढ़ने की सूचना यहां तैनात क्यूआरटी को दी गई जहां से वह तत्काल पीछे लगी लेकिन गौ तस्करों की एसयूवी क्यूआरटी की रेंज से पलक झपकते ही पार हो गई जिसके बाद फिरोजपुर सीआईए पुलिस को खबर दी गई जहां हरियाणा सीमा में घुसते ही एसयूवी को टक्कर मारकर रोकने का प्रयास किया गया बेकाबू कार आगे जाकर रोड से उतर गई इसमें सवार गौतस्कर उतर कर भागे जबकि एक को हरियाणा पुलिस ने धर दबोचा एसयूवी में पिछली सीट पर 7 गोवंश रस्सियों से बंधे हुए मिले वही गाड़ी पर नंबर प्लेट नही थी ।
इनका कहना है -
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर गौ तस्करी की सूचना पर बड़ौदामेव थाना पुलिस व क्यूआरटी ने शीतल से पीछा किया था हरियाणा की नगीना थाना पुलिस ने घेराबंदी कर एक गौतस्कर को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस व गौतस्करों के बीच कोई फायरिंग नही हुई है। एक्सप्रेस हाइवे पर क्यूआरटी तैनात है - आनन्द शर्मा एसपी अलवर