डिस्कॉम की 4 टीमों ने 32 लोगो को विद्युत चोरी करते पकड़ कर लगाया 14 लाख रुपए जुर्माना
डीग (नीरज जैन) विद्युत वितरण निगम की 4 टीमो ने डीग शहर सहित 9 गावों में छापेमारी कर 32 जनों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ कर उन पर करीब 14 लाख रुपए जुर्माना लगाया है।
विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता हिम्मत सिंह ने बताया है कि विद्युत वितरण निगम की 4 टीमो ने अधिशासी अभियंता मनोज वर्मा के नेतृत्व में अलग अलग छापेमारी कर डीग शहर तथा जनूथर, सावई, खोह ,पहलवाड़ा, खेड़ा, नाहरोली , भयाडी, करमूका , सुनहरा आदि गावो में छापे मारी कर 32 जनों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा है। जिनपर करीब 14 लाख रुपए जुर्माना लगाते हुए उन्हे नोटिस जारी कर 7 दिवस में जुर्माना राशि जमा कराने के निर्देश दिए हैं। 7 दिवस में जुर्माना राशि जमा नहीं कराने पर उनके खिलाफ निगम द्धारा पुलिस में एफ आई आर दर्ज कराई जावेगी। डिस्काम की इस कार्यवाही के दौरान सहायक अभियंता डीग, कनिष्ठ अभियंता तथा डीग ,कामा और कुम्हेर के कार्मिक उनके साथ थे। डिस्कॉम का यह अभियान आगे भी निरन्तर जारी रहेगा।