विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित
योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर संभाग ने,गणेश मीणा सहायक निदेशक उद्यान भरतपुर संभाग तथा राजेन्द्र सोनी सहायक लेखाधिकारी भरतपुर के साथ साथ अलवर जिले का दौरा किया। सर्वप्रथम कार्यालय स्टाफ की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा आवंटित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, स्टाफ को और अधिक मेहनत करने के लिए निवेदन किया गया। सभी स्टाफ से आग्रह किया गया कि राज्य सरकार की भावनाओं के अनुरूप किसानों को सभी योजनाओं का लाभ समय पर मिले, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। प्रगति समीक्षा बैठक के बाद के एल मीणा,उप निदेशक उद्यान अलवर तथा गणेश मीणा,सहायक निदेशक उद्यान भरतपुर संभाग के साथ नारायण विलास नर्सरी का अवलोकन और निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय फल तथा सजावटी पौधे खरीदने वाले ग्राहकों से संपर्क करने पर उनके द्वारा बताया गया कि किसी को भी पक्का बिल नहीं दिया गया है और केवल एक पर्ची बना कर दे दी गई है, जिसमें केवल पौधों की संख्या तथा उनकी कीमत का ही उल्लेख है। कभी कभी तो पर्ची भी नहीं दी जाती है और पौधों के बदले पैसे लेकर इतिश्री कर ली जाती है। ऐसी स्थिति में बिल बुक तथा स्टाक रजिस्टर चैक किया गया और नर्सरी मैनेजर को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके बाद नर्सरी मैनेजर को पाबंद किया गया कि प्रत्येक खरीददार को पक्का बिल आवश्यक रूप से दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। बिना पक्के बिल के एक भी पौधा नहीं बिकना चाहिए।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय