दो दुकानों से हजारों रुपए का माल किया पार, कस्वा वासियों में आक्रोश

Sep 18, 2023 - 08:18
Sep 18, 2023 - 08:25
 0
दो दुकानों से हजारों रुपए का माल किया पार, कस्वा वासियों में आक्रोश

 वैर भरतपुर राजस्थान 

 रुपवास... कस्बे की सब्जी मंडी स्थित सेठ निरंजन लाल की धर्मशाला की दो दुकानों में बीती रात को अज्ञात चोरों ने दुकानों के ताले तोड़कर सोने चांदी के आभूषण, 10 हजार रुपए की नगदी व परचून के सामान की चोरी कर ले गए। पीडित दुकानदारों संजू गोयल व दीपक सोनी ने बताया कि चोरों ने लोहे के सब्बल या बड़े पेचकस से तालों को तोड़कर दुकान में अन्दर प्रवेश किया। चोरों ने गल्ले में रखे करीब 10 हजार रुपए की नगदी, 6 ग्राम सोने व 200 ग्राम चांदी के आभूषण व परचून की दुकान में से किराने, बीड़ी सिगरेट, गुटखा व अन्य सामान की चोरी कर ले गए। वहीं चोरी का पता सुबह सब्जी मंडी में आए लोगों ने दुकानों के ताले टूटे देखकर पीड़ितों को सूचना दी। इस पर दुकानदार दुकानों पर आए और पुलिस को सूचना दी। थानाधिकारी बनीसिंह गुर्जर , एएसआई हरदम सिंह, पुष्पेंद्र सिंह , राजेंद्र सिंह चाहर मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौका मुआयना देखकर आसपास लग रहे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकलवाने, पुरानी चोरियों में संलिप्त आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाने व जल्द ही चोरी की वारदात को खोलने एवं माल बरामदगी का आश्वासन दिया ।फिलहाल पीड़ितों से थानाधिकारी ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही ।इस दौरान कस्वावासियों ने नगर पालिका के खराब सीसीटीवी कैमरों व रोड लाइटों को सही करने की मांग की। थानाधिकारी बनी सिंह गुर्जर का कहना है कि चोरी की वारदात पुलिस के लिए एक चुनौती है ।इसलिए चोरी की वारदात को गंभीरता से लेकर पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में टीमों का गठन कर साइबर सेल की मदद से बीटीएस डाटा लेकर काम करेंगे। वहीं दुकानदारों से भी दुकानों की आगे बल्ब लगाने व नगदी को घर ले जाने की बात कही‌

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow