राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले विभिन्न मांगो को लेकर रैणी एसडीओ को सौपा ज्ञापन

रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर राजस्थान पंचायती राज एवम् माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले संघ की उप शाखा रैणी द्वारा जिला अध्यक्ष मुकेश मीना की उपस्थिति में व रैणी ब्लॉक की अध्यक्षा मंतोष मीना की मौजूदगी मे ब्लॉक महामंत्री जय प्रकाश शर्मा सहित अनेक शिक्षको के द्वारा शिक्षकों की काफी समय से लंबित मांगों के लिए माननीय मुख्यमंत्री एवम माननीय मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन रैणी SDM नवनीत कुमार को दिया गया जिसमे मांग पत्र के रूप में तृतीय श्रेणी शिक्षक के तबादले , चार सत्रों से लंबित पदोन्नति का मामला , अधिशेष शिक्षकों के समायोजन , गैर शैक्षणिक कार्यो आदि से संबंधित समस्या को सरकार के सामने रखा गया।
इस मौके पर रैणी ब्लॉक के सभाध्यक्ष हरिमोहन मीना ,एकीकृत कर्मचारी महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष खेमराज मीना,कार्यकारिणी सदस्यों में महिपाल मीना,बबलू मीना सहित कई शिक्षको ने भाग लिया। मिडिया को यह सारी जानकारी जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार ईटोली के द्वारा व मंतोष मीना रैणी ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा दी गई है।






