पीएम अजय केन्द्रीय सलाहकार समिति के सदस्य ने अधिकारियों के साथ ली बैठक
वंचितों को मुख्य धारा में जोडने के लिए संवदेनशीलता के साथ करें कार्य-धीरेन्द्र वाल्मिकी
भरतपुर, 13 सितम्बर। प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना, पीएम अजय केन्द्रीय सलाहकार समिति सदस्य धीरेन्द्र कुमार वाल्मिकी ने कहा कि सफाईकर्मी स्वच्छ भारत अभियान की रीढ़ हैं, स्वच्छता के सेवकों के प्रति हमारा दायित्व है कि संवेदनशील होेकर इनके अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना पीएम अजय केन्द्रीय सलाहकार समिति पिछडों, दलितों एवं सफाईकर्मियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
केन्द्रीय सलाहकार समिति के सदस्य शुक्रवार को सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सफाई कर्मचारियों एवं पिछडों तथा उनके आश्रितों के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक जीवन के अध्ययन एवं पुर्नवास के लिए चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा के सम्बंध में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, उज्जवला योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में बने शौचालय की रिपोर्ट की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
उन्होंने विद्युत सौभाग्य योजना के तहत दिये गये कनेक्शन, ज्योति बीमा स्वास्थ्य बीमा येाजना में लाभार्थियों की संख्या, टीकाकरण, मुद्रा स्वास्थ्य कार्ड, स्ट्रीट लाईट एवं पेयजल कनेक्शन के संबंध में जिले में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने 50 प्रतिशत से अधिक दलित आबादी वाले गॉवों एवं प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत गांवों में किये जा रहे विकास कार्यों की रिपोर्ट प्राप्त कर अधिक सक्रियता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम आयुक्त, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी व उपखण्ड विकास अधिकारी के साथ एमएस एक्ट की पालना के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सफाईकर्मियों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोक कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विभिन्न मौकों पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा कर सफाईकर्मियों का सम्मान किया है। सभी अधिकारीगण संवेदनशीलता के साथ सफाईकर्मियों की समस्याओं का समय पर निराकरण करते हुए इनके लम्बित परिवादों का निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने चिकित्सा विभाग एवं सम्बंधित ऐजेन्सियों को निर्देशित किया कि समय-समय पर सफाईकर्मियों का पूर्ण मेडिकल व हेल्थ चेकअप करवाकर आवश्यक उपचार मुहैया करवाया जाये। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मियों की बस्तियों में पेयजल, बिजली, सडक आदि मूलभूत सुविधाएं गुणवत्तापूर्ण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त नगर निकाय सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा कर त्वरित न्याय प्रदान करें तथा सफाई कर्मचारियों के वेतन-भत्ते, बोनस, मुआवजा, अनुकम्पा नियुक्ति, ऋण, पेंशन आदि के प्रकरणों का समय पर भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें।
इन विषयों पर हुई चर्चा - उन्होंने हाथ से मैला उठाने वाले सफाईकर्मी एवं उनके आश्रितों के पुर्नवास की स्थिति, जिले में शौचालयों की संख्या, सीवर में कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट एवं आधुनिक उपकरण की स्थिति, सफाई कर्मियों को प्रशिक्षण एवं अन्य व्यवसायों हेतु प्रशिक्षण, सफाई कर्मियेां के बच्चों के शिक्षा हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न शिक्षा ऋण एवं छात्रवृति योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सफाई कर्मियों की बस्तियों में किये गये विकास कार्य एवं उनके सुधार हेतु किये गये प्रयास, जिला स्तर पर निगरानी समिति के गठन एवं जिले में आउटसोर्सिंग ठेका सफाई कर्मचारियों को नगर पालिका परिषदों में दिये जाने वाले वेतन तथा प्रशासन द्वारा देय सुविधा, वेतन, ईएसआई, पीएफ एवं साप्ताहिक अवकाश की अपडेटेड रिपोर्ट प्राप्त कर सफाई कर्मियों एवं पंक्ति के अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति को केन्द्र व राज्य सरकार की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण आधारभूत सुविधाऐं व सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिये अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ. वीरेन्द्र सिंह, नगर निगम आयुक्त राहुल श्रीवास्तव, सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जेपी चांवरिया सहित संबंधित अधिकारीगण एवं सफाई कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय