जलस्रोतों के आसपास बेरिकेटिंग कराने एवं कूदकर नाहने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश

Sep 13, 2024 - 18:38
 0
जलस्रोतों के आसपास बेरिकेटिंग कराने एवं  कूदकर नाहने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश

भरतपुर 13 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने अत्यधिक वर्षा के कारण जलस्रोतों में पानी की आवक एवं मार्गों के अवरूद्ध होने के कारण सुरक्षात्मक दृष्टि से बेरिकेटिंग करवाने तथा जलस्रोतों में आमजन को कूदकर नहाने से रोकने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर जिले के सभी जलस्रोतों में कूदकर नहाने वालों को रोकने के लिये जलसंसाधन विभाग को सूचना पट्ट लगाने, पुलिस प्रशासन को जवान तैनात कर ऐसे स्थलों पर नागरिकों को जाने से रोकने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने पानी के बहाव से क्षतिग्रस्त सडकों, रपटों की मरम्मत होने तक बेरिकेटिंग लगाने तथा नगर निगम को सुजान गंगा के किनारे सुूरक्षात्मक दृष्टि से छोटी दीवारों के पास बेरिकेटिंग करवाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि जलस्रोत पूर्णभराव क्षमता में हैं ऐसे में कूदकर नहाने से जनहानि होने का अंदेशा है, ऐसे स्थानों पर कूदकर नहाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

  • कौशलेन्द्र दत्तात्रेय 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................